प्यार किस हद तक दो जिस्मों को एक जान बना देता है, ये आज इस खबर को पढ़कर पता लग जाएगा। बेटी और मां के प्यार की हद देखने है तो ये खबर जरूर पढ़ें। स्टार वॉर्स फ़िल्मों में प्रिंसेज़ लेया का किरदार निभाने वाली अमरीकी फ़िल्म स्टार कैरी फ़िशर के निधन के एक दिन बाद उनकी मां डेबी रेयनॉलड्स का भी देहांत हो गया है। एक्ट्रेस बेटी के बगैर कैरी की मां डेबी एक दिन भी नहीं जी सकीं। आखिरी वक्त पर बेटे से बोलीं…मैं उसके पास जाना चाहती हूं और ये कहकर मां डेबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
डेबी रेयनॉल्ड्स भी एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं। 84 साल की डेबी रेयनॉल्ड्स को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद बुधवार को उन्हें लॉस एंजल्स में अस्पताल ले जाया गया था। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डेबी रेयनॉल्ड्स साल 1952 की फ़िल्म ‘सिंगिग इन द रेन’ के लिए ख़ास तौर पर याद की जाती हैं। हैरानी वाली बात ये है कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को उनकी बेटी कैरी फिशर (60) का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था।