दो दिन में दो हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत: इधर बेटी की मौत उधर मां ने भी कहा दुनिया को अलविदा

0
बेटी
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्यार किस हद तक दो जिस्मों को एक जान बना देता है, ये आज इस खबर को पढ़कर पता लग जाएगा। बेटी और मां के प्यार की हद देखने है तो ये खबर जरूर पढ़ें। स्टार वॉर्स फ़िल्मों में प्रिंसेज़ लेया का किरदार निभाने वाली अमरीकी फ़िल्म स्टार कैरी फ़िशर के निधन के एक दिन बाद उनकी मां डेबी रेयनॉलड्स का भी देहांत हो गया है। एक्ट्रेस बेटी के बगैर कैरी की मां डेबी एक दिन भी नहीं जी सकीं। आखिरी वक्त पर बेटे से बोलीं…मैं उसके पास जाना चाहती हूं और ये कहकर मां डेबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए, पाक संसद में पीएम नवाज शरीफ के 20 बड़े बोल

डेबी रेयनॉल्ड्स भी एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं। 84 साल की डेबी रेयनॉल्ड्स को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद बुधवार को उन्हें लॉस एंजल्स में अस्पताल ले जाया गया था। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डेबी रेयनॉल्ड्स साल 1952 की फ़िल्म ‘सिंगिग इन द रेन’ के लिए ख़ास तौर पर याद की जाती हैं। हैरानी वाली बात ये है कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को उनकी बेटी कैरी फिशर (60) का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

बताया जा रहा है कि बेटी के निधन से मां डेबी काफी दुखी थीं। उन्होंने अस्पताल में बेटे टॉड फिशर से अाखिरी बार कहा- “मैं भी बेटी कैरी के पास जाना चाहती हूं।” इससे पहले जब बेटी की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तब भी उन्होंने बेटे टॉड से कहा था कि मैं कैरी को बहुत मिस कर रही हूं। उसके पास जाना चाहती हूं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – कौन थीं डेबी रेयनाॅल्डस , हॉलीवुड में कैसी थी उनकी पहचान 
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मिस्र में प्राप्त हुए पत्थर और मिट्टी के तीन मकबरें