कौन हैं डेबी रेयनाॅल्डस?
डेबी रेयनाॅल्डस ने 1952 में आई फिल्म ‘सिंगिंग इन द रेन’ से हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई थी। उस वक्त वह महज 19 साल की थीं। डेबी ने 1955 में सिंगर एडी फिशर के साथ शादी की थी। लेकिन दोनों ने 1959 में तलाक ले लिया। यह फैसला डेबी ने अमेरिकी मीडिया में एडी की एलिजाबेथ टेलर के साथ अफेयर की खबर पढ़ने के बाद लिया था।
बाद में डेबी ने दो और शादियां की। 2015 में डेबी को हॉलीवुड का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने अपनी सेमी ऑटो बायोग्राफी ‘पोस्टकार्ड फ्राॅम द एड्ज’ में लिखा है कि उनकी अपनी एक्ट्रेस बेटी कैरी के साथ कई बार तनाव रह चुका है। कई सालों तक उनकी बातचीत भी बंद थी। पिछले माह कैरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था “मेरी मां बहुत शक्तिशाली महिला हैं, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।”

अगले स्लाइड में पढ़ें – डेबी रेयनाॅल्डस की बेटी कैरी फिशर का सफरनामा और देखें तस्वीरें