नमक ने ली जान! पढ़िए कैसे एक अफवाह बनी मौत की वजह

0
नमक

नमक की कमी को लेकर फैली अफवाह के बाद जहां प्रदेश के तमाम शहरों में अफरातफरी का माहौल रहा वहीं नमक खरीदने के लिए लोगों की कतारे लग गई लोग नमक को लूटकर ले जाने लगे। ताकि उन्हें नमक 300 रू किलो ना खरीदना पड़े। लेकिन नमक की अफवाह के बाद कानपुर में मची भगदड़ से एक बुजुर्ग महिला की नाले में गिरकर मौत हो गई। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज में नमक कमी की अफवाह फैलते ही लोग दुकानों में नमक खरीदने के लिए भागे। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच वहां मची भगदड़ के बाद एक बुजुर्ग महिला नाली में गिरकर जख्मी हो गई। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  दहेज में नहीं मिली कार तो शादी की रात दूल्हा हुआ फरार, आगे क्या हुआ यहां पढ़े

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई इस अफवाह के बाद लोगों ने 300 रुपये किलो तक नमक ख़रीदा। हालांकि अफवाह की सूचना मिलते ही सरकार और प्रशासन हारकत में आया और लोगों से अपील की कि प्रदेश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़िए :  2019 में मोदी से मुकाबला करने की किसी में क्षमता नहीं : नीतीश

जिसके बाद जिलाधिकारी समेत प्रमुख सचिव खाद्य रसद अरविंद सिंह देव ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। इस बीच नमक को लेकर फैली अफवाह पर सियासत भी शुरू हो गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर ध्यान भटकाने के लिए इस अफवाह को फैलाने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : अस्पताल में चूहों ने कुतर डाली नवजात की उंगली, रेबीज होने का खतरा