बिहार के मुजफ्फरपुर की आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में 80 लाख रूपये की गड़बड़ी का मामला सामाने आया है। इस मामले में बैंक शाखा के आउटसोसिंग कर्मचारी अमित कुमार ने अपने मरे हुए पिता के बैंक खाते को चालू रख कर 80 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा किया। जिसकी ग्राहकों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि अमित के पिता विंदेश्वर प्रसाद की मृत्यु दो साल पहले हो गई थी। इसके बावजूद उसने अपने पिता के खाते को चालू रख उसमें करीब 80 लाख, 75 हजार, 109 रुपये का फर्जीवाड़ा किया।
अमित ग्राहकों के चेक को लेकर बैंक से क्लीरियरेंस के बाद उसकी एंट्री कंप्यूटर में करता था। इसके बाद बैंक से इसके बाद ग्राहकों की मांग पर राशि का भुगतान किया जाता था। अमित अपने इस काम को अंजाम देने के लिए कंप्यूटर के सॉफ्ट वेयर में छेड़छाड़ कर असली ग्राहकों की जगह अपने परिजनों और अन्य फर्जी लोगों के नाम पर चेक जमा कर पैसे निकालता था।