दिल्ली की सत्ता में जब से आप पार्टी आई है तब से केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर अक्सर टकरार बना रहता है। अब फिर से दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उप-राज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर नए सिरे से जंग शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने अपनी सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लिनिक से जुड़ी फाइलों की मंजूरी के लिए उप-राज्यपाल कार्यालय में करीब 6 घंटे तक बैठे रहे।
विधायकों का कहना था कि जब तक उप-राज्यपाल अधिकारियों को बुलाकर फाइलों को मंजूरी नहीं देते, वे नहीं जाएंगे। हालांकि शाम के करीब 9 बजे सभी विधायक उप राज्यपाल कार्यालय से निकले। विधायकों के रवैये को उप-राज्यपाल ने आपत्तिजनक बताया है।