आज ISRO लॉन्च करेगा IRNSS-1H सैटलाइट

0

इसरो पहली बार निजी कंपनियों के सहयोग से बने अपने आईआरएनएसएस-1 एच उपग्रह को लॉन्च करने जा रहा है। IRNSS-1H सैटलाइट को बनाने में बेंगलुरु बेस्ड अल्फा डिजाइन टेक्नॉलजिज की अगुआई में प्राइवेट कंपनियों का 25 प्रतिशत योगदान है। इन कंपनियों ने ISRO के वैज्ञानिकों की देखरेख में सैटलाइट के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है।भारत के आठवें नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एच के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उलटी गिनती यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा रॉकेट केंद्र पर बुधवार अपराह्न् दो बजे शुरू हो गई है। 1,425 किलोग्राम वजन का सैटलाइट श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। इसे इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के भरोसेमंद लॉन्च वीइकल PSLV-XL से छोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अब ATM से निकलेंगे 20 और 50 रूपए के नोट!

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK