पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें

0
दिल्ली
फाइल फोटो

अब जल्द ही राजधानी दिल्ली में छोटी बसों की सर्विस शुरू की जायेगी। दिल्ली सरकार ने राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए छोटी बसें चलाने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने विभाग को तुरंत छोटी बसों की सेवा शुरू करने का आदेश दिया है ताकि लोगों को यात्रा का करते समय परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसे भी पढ़िए :  10 रूपये के सिक्के पर सस्पेंस, ऐसा क्या है इस सिक्के में ?

 

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये बसें खास तौर पर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों एवं बाहरी इलाकों में चलेंगी। अधिकारी ने साथ ही कहा, “छोटी बसें खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और हमें उम्मीद है कि अगले दो या तीन महीने में ये बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी।”

इसे भी पढ़िए :  बॉम्बे हाईकोर्ट का एतिहासिक फैसला, हर हाल में महिला करा सकेगी अबॉर्शन

 

दिल्ली परिवहन विभाग डीटीसी के इन बसों को खरीदने की उम्मीद है जिनकी किलोमीटर योजना के आधार पर चलने की संभावना है। विभाग ने कहा कि विनिर्माताओं ने कहा कि 1,000 लो-फ्लोर बसें खरीदने की पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  ACB के दरबार में हाजिर हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री, कहा हमारा काम लोगों को नहीं आ रहा रास

 

सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार छोटी बसें लाती है तो वे शहर की संकरी सड़कों पर चल सकती हैं जबकि मौजूदा लो-फ्लोर बसें बड़े आकार की वजह से सड़कों पर ज्यादा जगह लेती हैं जिससे अकसर यातायात अवरूद्ध होता है।