सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 5 जवान घायल, तीन की हालत गंभीर

0
नक्सली
फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के लिए खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नक्सलियों और एसटीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एसटीएफ के 5 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। यह एनकाउंटर सुकमा के चिंतागुफा इलाके के टुंडामरका के जंगलों में हुआ बताया जा रहा है। हमले में तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, राहत कार्य के लिए हेलिकॉप्टर को भी रवाना किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी संपत्ति मामले में IT विभाग ने कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ चार्जशीट दायर की

एएनआई के मुताबिक सुकमा एनकाउंटर में घायल 5 जवानों से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस एनकाउंटर के संबंध में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है। सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों द्वारा अक्सर सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाने का मामले सामने आते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  SC के पूर्व जस्टिस काटजू के बिगड़े बोल, माओत्से तुंग की बीवी से की अरविंद केजरीवाल की तुलना

अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों सीआरपीएफ के खिलाफ बड़े हमले को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस दल पर हमला किया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 25 जवान शहीद और 6 जवान घायल हो गए थे। घात लगाए नक्सलियों ने हमला उस समय किया जब सीआरपीएफ की एक यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी विदेश घूमने वाले नेता, किसानों के पास जाने से उनका सूट गंदा हो जाएग: राहुल गांधी