नई दिल्ली। आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार(20 दिसंबर) को ऐलान किया कि नोटबंदी के खिलाफ उनकी पार्टी 28 दिसंबर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही राजद अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नोटबंदी के खिलाफ उनके साथ हैं।
लालू प्रसाद के मुताबिक, नोटबंदी के खिलाफ इस आंदोलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भी कैशलेस के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने नोटबंदी का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है।
राजद प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार 30 दिसंबर के बाद नोटबंदी के फैसले की समीक्षा करके अपना बयान देंगे। लालू ने कहा कि नीतीश अपना रूख स्पष्ट करते हुए बता चुके हैं कि कैशलेस सिस्टम उनकी समझ से परे है और यह भारत जैसे देश में सफल नहीं हो सकता।
आगे पढ़ें, पेटीएम का प्रचार कर रहे हैं PM