मंदसौर किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिया

0
राहुल गांधी

मध्य प्रदेश में फसलों के वाजिब दाम सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन बुधवार (7 जून) को और हिंसक हो गया। मंदसौर में मंगलवार(6 जून) को फायरिंग में 5 किसानों की मौत से गुस्साए किसानों ने 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की। वहीं, पुलिस गोलीबारी और किसानों के मुद्दों पर केंद्र ने राज्य सरकार से पूरी घटना की जानकारी मांगी है।
वहीं, इस बीच मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें अस्थाई जेल ले जाया जा रहा है। राहुल मंदसौर के किसानों से मुलाकात करने जा रहे थे। इससे पहले वह अपनी सुरक्षा को चकमा देकर बाइक पर सवार होकर निकल गए। जहां, वह आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात करने वाले थे, साथ ही पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से भी मिलने का प्रोग्राम था।
इसी बीच बाइक से मंदसौर जा रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास जीरण में रोककर हिरासत में ले लिया। उनके साथ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सहित कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया है। राहुल के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट और जेडीयू नेता शरद यादव को पुलिस ने एमपी सीमा पर रोक लिया है।
उधर मंदसौर हिंसा की आग अब कई अन्य जिलों में फैलती जा रही है। मंदसौर और दूसरे कई जिलों में किसानों का आंदोलन उग्र होने की वजह से हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। बुधवार को गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच, धार और इंदौर सहित कई हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया। साथ गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर में एक टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की और वहां रखे 8-10 रुपये लूट लिए।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के हाथ से फिर निकला अरुणाचल, सीएम समेत 43 विधायकों ने छोड़ी पार्टी