कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो के लिए दिग्विजय को बीजेपी समर्थकों से काफी गालियां भी पड़ी हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा, ‘ठाकुर मुमं ब्राम्हण उपमुमं को कुर्सी और पिछड़ा वर्ग उपमुमं को प्लास्टिक का स्टूल! यही है भाजपा का सोच मौर्य जी!’
ठाकुर मुमं ब्राम्हण उपमुमं को कुर्सी और पिछड़ा वर्ग उपमुमं को प्लास्टिक का स्टूल ! यही है भाजपा का सोच मौर्य जी ! pic.twitter.com/tqx5AHyuOj
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 8, 2017
इस ट्वीट के जरिए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ठाकुर मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और ब्राह्मण उपमुख्यमंत्री(दिनेश शर्मा) को बैठने लिए कुर्सी का व्यवस्था करवाया गया है, जबकि पिछड़ा वर्ग के उपमुख्यमंत्री(केशव प्रसाद मौर्य) को प्लास्टिक का स्टूल दिया गया है। उन्होंने आगे लिखा है, यही है बीजेपी की सोच मौर्य जी।
हालांकि, कांग्रेस नेता के इन आरोपों को बीजेपी समर्थकों ने खारिज करते हुए उनपर गालियों की बौछार कर दी। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों ने उनके खिलाफ तरह-तरह के भद्दे कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि जातिवाद का जहर भर के कैसे राजनीति की जाती है यह कोई आपसे सीखें।
निकृष्ठ,नीच,अल्पबुद्धि कुजाति #ठरकी_चच्चा तेरी बुद्धि में इटली वाली भैंस का गोबर भर गया, तभी आज तू साधू सन्यासी की भी जाति बखान रहा हैं।😡 pic.twitter.com/jPP2O9VazA
— ज्ञानेंद्र पंडित#BMJ (@Pandit_80) June 8, 2017
abe sale nalle kb tk ye jaati ke aadhar pe ghatiya politics krte rahoge ?? ab to sudher lo
— Kritika Singh (@modi_bhakt75) June 8, 2017
हिन्दुओ ओर विसेष रूप से हम राजपूतो पर कलंक है ये दिग्गी..धर्म ईमान सब गिरवी रख छोड़ा इसने घिन्न आती है ऐसे लोगो पर
— कुंवर नरेन्द्रसिंह (@nsmertiabkn) June 8, 2017
ये जातिवाद सिर्फ तुम्हारे जैसे नीच लोग करते हैं। दलित और मुस्लिम का रंडी रोना रो के अब तुम कभी सत्ता में नहीं आ सकते। जो खेल खेलना है खेल लो
— Yogi Adityanath (@SkepticSatya) June 8, 2017
तभी @INCIndia एक सोच नही @OfficeOfRG का शौचालय बन कर रह गयी है
— सत्य नारायण 37.4K (@snaeron) June 8, 2017
ओ इटली वाली बाई ⛪⛪
जरा उठकर वो बगल वाली सोने की कुर्शी पर बैठ जाओ #ठरकी_चच्चा आज आपके चरण चाटने के मूड में है😁😁😁 pic.twitter.com/Hw9qOCXhcO— पंकज @Dhg (@neeta_pankaj) June 8, 2017
कांशीराम भी एक दलित ही थी जिसे काग्रेंस मुख्यालय से घसीटते हुए बाहर फेंक गया था? तब तुम्हारा दलितप्रेम कहॉ था?
— मेजर कुलदीप सिंह (@majorkps) June 8, 2017
जातिवाद का जहर भर के कैसे राजनीति की जाती है कोई आपसे सीखें …!!!
— Rishita Mishra (@rishitamishr) June 8, 2017
यही है आपकी घिनौनी सोच। जातिवादी कुंठा से ऊपर सोचो नहीं तो जनता ने जो तुम्हारे लिए सोचा है वह और भी भयावह है!!
— अविनाश कुमार (@ak_rahat) June 8, 2017