योगी आदित्यनाथ की ये फोटो ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह पर BJP समर्थकों ने की गालियों की बौछार

0
दिग्विजय सिंह
फाइल फोटो

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो के लिए दिग्विजय को बीजेपी समर्थकों से काफी गालियां भी पड़ी हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा, ‘ठाकुर मुमं ब्राम्हण उपमुमं को कुर्सी और पिछड़ा वर्ग उपमुमं को प्लास्टिक का स्टूल! यही है भाजपा का सोच मौर्य जी!’

इस ट्वीट के जरिए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ठाकुर मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और ब्राह्मण उपमुख्यमंत्री(दिनेश शर्मा) को बैठने लिए कुर्सी का व्यवस्था करवाया गया है, जबकि पिछड़ा वर्ग के उपमुख्यमंत्री(केशव प्रसाद मौर्य) को प्लास्टिक का स्टूल दिया गया है। उन्होंने आगे लिखा है, यही है बीजेपी की सोच मौर्य जी।

इसे भी पढ़िए :  धर्मगुरुओं के कहने से किसी को भी मस्जिद नहीं दे सकते: ओवैसी

 

हालांकि, कांग्रेस नेता के इन आरोपों को बीजेपी समर्थकों ने खारिज करते हुए उनपर गालियों की बौछार कर दी। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों ने उनके खिलाफ तरह-तरह के भद्दे कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि जातिवाद का जहर भर के कैसे राजनीति की जाती है यह कोई आपसे सीखें।

 

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की यह सलाह जरूर मानेंगे यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ?