काले धन पर आठ नवंबर को एक हमला करने के बाद पीएम मोदी अब दूसरे बड़े हमले की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार सरकार उन तमाम लोगों पर जबरदस्त अभियान छेड़ सकती है, जिन्होंने एक से ज्यादा खातों में 50 हजार से थो़ड़ी कम रकम जमा करवाई है ताकि आयकर के जाल से बच सकें।
सरकार उन बैंक लॉकरों की भी तलाशी ले सकती हैं जो आठ नवंबर के बाद ऑपरेट किए गए हैं। अधिकारियों को शक है कि सोना, 2000 के नोट, विदेशी करेंसी और अन्य मूल्यवान चीजें यहां छिपाकर रखी गई हैं।
आठ नवंबर के बाद काले धन को इस्तेमाल कर खरीदी हुई प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री और रजिस्ट्रेशन की भी छानबीन की तैयारी चल रही है। ये अभियान 30 दिसंबर के बाद शुरू हो सकता है। इसके तहत संदिग्ध मामलों में परिवार के सदस्यों के खातों और आठ नवंबर के बाद खोले गए खातों की भी जांच होगी।
ये लोग होंगे निशाने पर
एक से ज्यादा खातों में 50 हजार से थो़ड़ी कम रकम जमा कराने वालों पर
8 नवंबर के बाद ऑपरेट हुए बैंक लॉकर
एक से ज्यादा बैंक खाते और उनमें बड़ा लेन-देन
नोटबंदी के बाद के प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन