पीएम मोदी की रैली के लिए मुस्लिम किसान ने दी 4 बीघा जमीन, फसल की कुर्बान

0
जमीन

उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जमीन देने की खबर है। इसके लिए किसानों ने अपनी अधपकी फसल को काटने की तैयारी भी कर ली है। खबर के अनुसार पीएम मोदी की रैली के लिए 120 बीघा जमीन की जरूरत थी।

इस पर बीजेपी के स्‍थानीय नेताओं ने विश्‍वरिया गांव के किसानों से बात की। किसान रैली के लिए जमीन देने को राजी हो गए। इन किसानों में एक मुस्लिम किसान भी शामिल है। उसने चार बीघा जमीन दी है। पीएम मोदी की यह रैली 11 दिसंबर को होनी है। किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ठीक कर रहे हैं। वे यहां आ रहे हैं तो फसल दान कर उनका स्‍वागत करेंगे। देश अगर मजबूत होगा तो फसल अगले साल फिर पैदा कर लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'नास्त्रेदमस ने जिसे बताया था भारत के उदय की वजह, वही नेता हैं मोदी'

मोदी की रैली के लिए जमीन देने वाले मुस्लिम किसान का नाम सहजादे है। सहजादे ने चार बीघा जमीन में अरहर की फसल बोई थी। वे अब इस फसल को कटवा रहे हैं। उन्‍होंने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री देश से भ्रष्टाचार और महंगाई मिटाने के लिए कमर कसे हुए हैं। ऐसे में वह अपनी चार बीघा अरहर की फसल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए क्यों नहीं कटवा सकता। प्रधानमंत्री की रैली नानपारा-बहराइच मार्ग पर बेगमपुर के करीब होगी। इसके लिए जिला प्रशासन और भाजपा नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रस्‍तावित रैली स्‍थल को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। जिला कलेक्‍टर, एसपी, डीआईजी भी रैली स्‍थल का मुआयना कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों ने डाला बैंक में डाका, कश्मीर के बैंक से सनसनीखेज लूट