राष्ट्रीय हरित अधिकरण(NGT) ने तुगलकाबाद कंटेनर डिपो से रासायनिक गैस लीक होने के मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि़या को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि, ‘उसकी तुगलकाबाद इकाई को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित क्यों नहीं किया जाना चाहिए?’
तुगलकाबाद कंटेनर डिपो से रसायनिक गैस लीक होने के मामले में एनजीटी ने आज केंद्र तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। गैस लीक होने के कारण 450 स्कूली बच्चे बीमार हो गए थे। शनिवार को तुगलकाबाद डिपो के नजदीक स्थित स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 450 बच्चे गैस लीक से प्रभावित हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि उसकी दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित इकाई को किसी अन्य स्थान पर क्यों ना भेज दिया जाए?
अगली स्लाइढ में पढ़ें बाकी की खबर