हाल ही में बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। ये फोटो स्मृति ईरानी की बेटी की है। शाहरुख ने इस फोटो के बारे में लिखते हुए कहा कि ये उनके बचपन के दोस्त की बेटी है जिसका नाम शाहरुख ने खुद रखा था। किंग खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि शेनेल बेहद खूबसूरत लग रही है। बता दें कि शेनेल के पिता जुबिन ईरानी शाहरुख के बचपन के दोस्त हैं। शेनेल जुबिन की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी है ,और टीवी ऐक्ट्रेस रह चुकीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की सौतेली बेटी भी।

शाहरुख खान ने स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर एक नई बात बताई हैं, स्मृति इरानी की इस पोस्ट पर शाहरुख खान की ये बातें उनके स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को दर्शाती हैं। दरअसल, स्मृति और शाहरुख के बीच जो कॉमन कनेक्शन हैं वह हैं स्मृति के पति ज़ुबिन इरानी, जो कि शाहरुख के बचपन के दोस्त हैं। इसलिए, जब स्मृति ने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि तुम बहुत याद आ रही हो तो इसपर शाहरुख खुद को रोक न सके।

सोर्सेस की मानें तो पूर्व टीवी अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जुबिन से 2001 में शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटा ज़ोहर और बेटी ज़ोइश हैं। बता दें कि शाहरुख से पहले शेनेल की ये तस्वीर हाल ही में इंस्टाग्राम से जुड़ी स्मृति ने पोस्ट की थी। शाहरुख ने इसे रिपोस्ट करके लिखा की वो एक परिवार के अहम मेंबर को मिस कर रहे हैं।