नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का व्यक्तिगत जीवन बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही काफी नाटकीय रहा है। ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहने वाले अभिनेता ने अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में अपनी लाइफ से जुड़ी कई सुनी-अनसुनी बातों का जिक्र किया है।
अपनी इस किताब में ऋषि ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। ऋषि कपूर की आने वाली आत्मकथा का कुछ अंश अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा है, जिसके मुताबिक ऋषि कपूर 1988 में दाऊद इब्राहिम से मिले थे।
ऋषि ने बताया कि साल 1988 में वह अपने करीबी दोस्त बिट्टू आनंद के साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन के प्रोग्राम में शामिल होने दुबई गए थे, जहां उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहीम से हुई थी। किताब में बताया गया है कि दाऊद का एक आदमी हमेशा एयरपोर्ट पर रहता था और जैसे ही ऋषि वहां से निकल रहे थे तभी उनके हाथ में एक अजनबी ने उन्हें फोन दिया और कहा कि दाऊद साब बात करेंगे।
अपनी किताब में ऋषि ने बताया है कि फोन पर दाऊद ने मेरा स्वागत किया और कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बता दें। उसने मुझे अपने घर भी बुलाया। मैं इस सब से भौचक्का था। हालांकि, इसके साथ ही वह बताते हैं कि उन्हें इसमें बुराई नहीं लगी और उन्होंने दाऊद का न्योता स्वीकार कर लिया।
अगले स्लाइड में पढ़ें, कितने घंटे चली मुलाकात?