राजनेताओं के नाम पर देश में किसी भी चीज का नाम नहीं रखा जाना चाहिए : ऋषि कपूर

0
ऋषि कपूर

अभिनेता ऋषि कपूर ने राजनेताओं के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों के नाम रखने की परंपरा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में दूसरी हस्तियां भी हैं जिनका इस देश में योगदान कहीं अधिक और बेहतर है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रोलिंग से गुस्साये ऋषि कपूर ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, सीधा मेसेज भेजकर की गाली-गलौच

पिछले वर्ष इस अनुभवी अभिनेता ने सड़कों, हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशनों का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने के रुख पर सवाल खड़ा कर एक विवाद पैदा कर दिया था।

भाषा की खबर के अनुसार, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक सत्र के दौरान ऋषि कपूर ने कहा, इस देश में किसी भी चीज का नाम राजनेताओं के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों इस हीरोइन के साथ काम नहीं करना चाहते इमरान हाशमी?

देश में ऐसी कई हस्तियां हैं जिनका इस देश में भारी योगदान है। क्या आप लता मांगेशकर या जेआरडी टाटा के योगदान को नजरअंदाज कर सकते हैं? क्यों न इन ढांचों के नाम राजनीतिक हस्तियों के बजाय इन हस्तियों के नाम पर रखा जाए।

इसे भी पढ़िए :  लेबर पेन के बाद अस्पताल में भर्ती हुई करीना, कभी भी आ सकती है खुशखबरी