अक्सर विवादों में रहने वाले दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू एक बार फिर सवालों में है। इस बार यहां एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दो अफगान नागरिकों ने पार्टी के लिए घर आई छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता जेएनयू में अंडर ग्रजुएशन की छात्रा है।
पीड़ित स्टूडेंट पिछले हफ्ते हौज खास के पब में अपनी दोस्त के साथ गई हुई थी, जहां उसकी मुलाकात अफगान नागरिक तवाब अहमद उर्फ सलीम (27 साल) से हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सलीम अपने दोस्त सुलेमान अहमदी (31 साल) के साथ शरणार्थियों के संयुक्त राष्ट्र हाईकमिशन के कार्ड पर भारत में रह रहा है। उसने पीडि़ता को अपने घर ग्रीन पार्क में पार्टी करने के लिए बुलाया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित स्टूडेंट अपनी दोस्त के साथ सलीम के घर पहुंची तो वहां सलीम के तीन दोस्त सुलेमान, सिद्धार्थ और प्रत्यूशा मौजूद थे।
पीड़िता अपनी दोस्त को JNU पहुंचाकर वापस सलीम के घर आ गई जहां उन लोगों ने शराब पी। पुलिस के मुताबिक जब पीड़िता सुबह जगी तो उसने देखा कि सुलेमान उससे जर्बदस्ती कर रहा है। पीड़िता को महसूस हुआ कि सलीम और सुलेमान ने बेहोशी की हालत में उसका यौन उत्पीड़न किया है।
इस मामले में 12 जनवरी को एफ.आई.आर. रजिस्टर की गई थी और उसी दिन दोनों को अरेस्ट कर लिया गया था। वारदात आरोपियों के दोस्त के घर की बताई जा रही है। इसके बाद दोनों को 14 दिन की जूडिशल कस्टडी पर तिहाड़ जेल भेज दिया