चीन से भी तनातनी, लेह में LAC पर पहुंची चीनी सेना

1
पीपल्स लिबरेशन आर्मी

अरुणाचल मुद्दे पर भारत और चीन के बीच हालिया विवाद के बीच पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों और ITBP के बीच लेह जिले के डेमचोक इलाके में तनातनी की खबरें हैं। एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने अंग्रेजी समाचार पत्र द हिन्दू को बताया कि दोनों देशों के जवानों के बीच लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC)पर तनातनी हुई है। सूत्र ने बताया कि बुधवार दोपहर को PLA के जवान LAC पर भारतीय सीमा के करीब पहुंच गए और वापस जाने से इनकार कर दिया। खबरों के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ असैनिक परियोजना चल रही है और चीन को इसपर आपत्ति है।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में उठा इराक में दो साल पहले लापता हुए 39 भारतीयों का मुद्दा

सूत्रों ने कहा, ‘PLA के जवान बुधवार की दोपहर को आए और LAC पर भारतीय सीमा के करीब मध्य रात्रि तक रुके। रात को जाने के बाद वे गुरुवार सुबह फिर आ गए। फिलहाल LAC पर दोनों देशों के जवान आमने-सामने हैं।’ गौरतलब है कि 2014 में चीनी सेना भारतीय सीमा के डेमचौक में अंदर तक घुस आई थी और इस इलाके में चल रहे सिंचाई परियोजना का विरोध किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की अदालत ने सबूतों के अभाव में ‘रॉ’ के तीन ‘एजेंटों’ को बरी किया

इस घुसपैठ के बारे में पूछने पर लेह के डेप्युटी कमिश्नर प्रसन्ना रामास्वामी जी. ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस साल अप्रैल में डेमचोक गांव के निवासियों ने चीन के इस इलाके में लगातार हस्तक्षेप का समाधान करने की मांग की थी। इस बीच ITBP, चीनी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग करने वाली है। गौरतलब है कि भारत की चीन के साथ जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश के बीच 4000 किलोमीटर की सीमा लगती है। दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड के चमोली में चीनी सेना की घुसपैठ, ITBP ने MHA को सौंपी रिपोर्ट