कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय विश्व की बहुत ही मशहूर शिक्षा संस्थान है जहां के स्टूडेंट्स बहुत ही होनहार और काबिल होते है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों ने 2017 के कैलेंडर के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया है। जिसके बाद पूरे में तहलका मच गया हैं।
छात्रों ने ये फोटोशूट एक चैरिटी के लिए करवाया हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स टीम के खिलाड़ियों ने करवाया है। माना जा रहा है कि पूरे विश्व में किसी भई यूनिवर्सिटी में ऐसा अनोखा न्यूड फोटोशूट पहली बार हुआ हैं।
इस अनोखे फोटोशूट का मकसद चैरिटी के लिए पैसे एकत्रित करना है। इस कैलेंडर का नाम RAG ब्लूज नेकेड कैलेंडर है। इस कैलेंडर में कैंब्रिज रेजिंग एंड गिविंग’ (RAG) सोसायटी की 12 नेकेड तस्वीरें होंगी। जिसके माध्यम से ये एक सोशल कार्य कर रहे हैं।