अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म ‘पिंक’ का ट्रेलर लॉंच हो गया है। काफी समय से बिग बी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में चल रहे थे। इस फिल्म में अमिताभ एक वकील का रोल प्ले कर रहे हैं। अमिताभ के आलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएगीं। फिल्म के ट्रेलर लॉंच होने से पहले बिग बी ने इसका लोगो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
@SrBachchan #Pink premiere film Pink September 16 pic.twitter.com/3OJi3ngDYH
— Alla Ukhina (@alenushkaykina) August 8, 2016
अनिरुद्ध राय चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है। ‘पिकू’ की लाजवाब सफलता के बाद शुजीत सरकार और अमिताभ बच्चन की ये जोड़ी फिर साथ आयी है। फिल्म को देखने के लिए आपको 16 सितम्बर तक का इंतज़ार करना होगा तब तक के लिए आप फिल्म के ट्रेलर का लुत्फ उठाइये।