UP Elections: मुलायम के करीबी अंबिका चौधरी ‘साइकिल’ छोड़ ‘हाथी’ पर सवार

0
अंबिका चौधरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे अंबिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में अंबिका चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अंबिका चौधरी, शिवपाल यादव के करीबी माने जाते रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि अंबिका चौधरी पिछले कई दिनों से पार्टी और मुलायम सिंह यादव के कुनबे में मचे घमासान से नाराज चल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत की हैट्रिक, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद राजस्थान में भी लहराया परचम

अंबिका चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया कि बलिया की फेफना विधानसभा सीट से अंबिका चौधरी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बसपा की सदस्यता ग्रहण करते समय अंबिका चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं। ये बात खुद मुलायम सिंह यादव ने कही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के डर से समाजवादी पार्टी प्रदेश में भाजपा का सहयोग कर रही है। सपा प्रदेश में भाजपा को लाने के लिए साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए ही वे बसपा में शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  6 महिलाओं के साथ थे इस हत्यारे के संबंध, बहू को भी कर चुका है टारगेट