दिल्ली। टैंकर घोटाले मामले में बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा(एसीबी) ने दिल्ली जल बोर्ड पानी टैंकर घोटाले में सोमवार को दर्ज कराई प्राथमिकी में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ केजरीवाल को भी नामजद किया है। उसके बाद से बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घोटाले में प्राथमिकी होने के बाद केजरीवाल में यदि नैतिकता शेष है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं सतीश उपाध्याय ने कहा कि, ‘घोटाले में नाम आने के बाद केजरीवाल के लिए सही जगह जेल है।’