नई दिल्ली। बिहार में लग रहा है कि एक बार पुन: गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। जी हां, दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन और धर्मेंद्र के बाद समस्तीपुर में मंगलवार(3 जनवरी) को एक और पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने बृज किशोर नाम के पत्रकार को सरेआम गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि इससे पहले अपराधियों ने 13 मई, 2016 को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
जबकि, गत वर्ष 12 नवंबर 2016 को बिहार के सासाराम स्थित अमरा तलाव में बाइक सवार बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार धर्मेंद्र को दिनदहाड़े हत्या कर दी।