बिहार में गुंडाराज: एक और पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। बिहार में लग रहा है कि एक बार पुन: गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। जी हां,  दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन और धर्मेंद्र के बाद समस्तीपुर में मंगलवार(3 जनवरी) को एक और पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  काशी विश्वनाथ पहुंचे अखिलेश-डिंपल, राहुल ने किया दुग्धाभिषेक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने बृज किशोर नाम के पत्रकार को सरेआम गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा की खट्टर सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

आपको बता दें कि इससे पहले अपराधियों ने 13 मई, 2016 को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  दिलचस्प ! आगरा में अब बंदरों का भी परिवार नियोजन

जबकि, गत वर्ष 12 नवंबर 2016 को बिहार के सासाराम स्थित अमरा तलाव में बाइक सवार बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार धर्मेंद्र को दिनदहाड़े हत्या कर दी।