फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी फर्रुखाबाद में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा और भाजपा पर जमकर बरसे। सिद्दीकी ने सपा सरकार को मथुरा और कैराना मामले पर जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि, ‘सपा सरकार का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है।‘ वहीं भाजपा पर प्रदेश में हिंदु-मुस्लिम दंगे फैलाने का आरोप लगया। सिद्दीकी यहां सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीवार के नाम की घोषणा करने पहुंचे थे।