पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आर्थिक हालात कुछ अच्छे नहीं हैं। इसी को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मंगलवार को कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए विशेष फंड बनाने की आग्रह करेंगे। उनका कहना था कि, देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं होने से पीसीबी को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा है, इस नुकसान की भरपायी के लिए जरूरी है कि पाक क्रिकेट के लिए विशेष फंड बनाया जाए।
बता दें कि, मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे लाखों डॉलर के राजस्व का नुकसान हुआ है।