नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार(26 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर हमें उकसाया गया तो दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में रख देंगे।
गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन यदि किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है।
पर्रिकर ने कहा कि गोवा के लोग दुनिया को बता सकते हैं कि उन्होंने केंद्र में एक ऐसे शख्स को भेजा था, जिसने दुश्मन के गाल पर करारा तमाचा जड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
तीन दिन पहले पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की वार्ता के अनुरोध की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा कि सीमा पर पिछले तीन दिनों से गोलाबारी नहीं हुई है। ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान की तरफ जब एक बार गोलाबारी होती है तो हम उसका जवाब दो बार गोलाबारी करके देते हैं।
उन्होंने कहा कि जब उसे यह अहसास हुआ तो वह इसे रोकने के लिए हमारे पास आया। हम जैसे को तैसा के अंदाज में जवाब दे रहे हैं। जब उन्हें यह बात समझ आ गई तो उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम इसे रोक दें।