PM मोदी का मुरीद हुआ चीन, कहा- मिसाल बनेगा नोटबंदी का फैसला

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत में भले ही नोटबंदी का जोर-शोर से विरोध हो रहा हो, लेकिन चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को साहसिक बताया है। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि मोदी ने जुआ खेला है जो सफल रहे या विफल, एक मिसाल कायम करेगा। साथ ही कहा कि चीन भ्रष्टाचार पर नोटबंदी के असर से सबक लेगा।

सरकारी चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने मोदी ‘टैक्स ए गैम्बल विद मनी रिफॉर्म’ शीर्षक से छपे लेख में कहा कि मोदी का कदम बहुत साहसिक है। हम इस बात की कल्पना नहीं कर सकते कि यदि चीन 50 और 100 युआन के नोट बंद देता है तो चीन में क्या होगा। चीन में सबसे बड़ा नोट 100 युआन का है।

इसे भी पढ़िए :  ‘होता है-चलता है’ रवैये के दिन अब लद गए: PM मोदी

अखबार ने लिखा के नोटबंदी पर मोदी ने सरकार की क्रियान्वयन क्षमता और भारतीय समाज की सहनशक्ति के स्तर पर इस उम्मीद से दांव लगाया है कि इस सुधार के लाभ नकारात्मक सामाजिक प्रभाव और गिरे हुए मनोबल पर भारी पड़ सकते हैं। लेकिन भारत की पश्चिमी शैली की लोकतांत्रिक प्रणाली में इस प्रकार के साहसिक कदमों के लिए कम ही स्थान है।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका से डरा पाकिस्तान, कहा सभी विवादित मुद्दों को बातचीत से हल करने की जरूरत

आगे लिखा गया है कि ‘नोटबंदी से भ्रष्टाचार और अवैध आर्थिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, लेकिन यह उन गहरी सामाजिक एवं राजनीतिक मामलों को सुलझाने में स्पष्ट रूप से अक्षम है जो पूर्व में बताई गई समस्याओं को बढ़ाने में मददगार हैं। भ्रष्टाचार की मौजूदगी की जड़ की बात है तो समस्याएं हमेशा फिर से पैदा होंगी।

अखबार का कहना है कि मोदी ने नेक इरादे से नोटबंदी की है, लेकिन यह सफल होगा या नहीं, यह बात प्रणाली की दक्षता और पूरे समाज के सहयोग पर निर्भर करती है। इस प्रक्रिया को नियंत्रित करने में मोदी सरकार की क्षमता को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग निराशावादी हो रहे हैं। अखबार ने कहा है कि भारत में 90 फीसद से अधिक लेनदेन नकदी के जरिये होता है। ऐसे में 85 फीसद करेंसी बंद करने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कतें पैदा हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  कम हो रहा पीएम मोदी का जादू? गुजरात विधानसभा चुनाव में योगी होंगे स्टार प्रचारक!