नई दिल्ली। अगले महीने चार फरवरी को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने इस बार बिना सीएम कैंडिडेट के उतरने का फैसला किया है। अभी तक सीएम कैंडिडेट के लिए किसी का नाम सामने नहीं लाया गया है।
इस बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर संभावित वापसी के सवाल को टालते हुए शुक्रवार(13 जनवरी) को कहा कि जब ऐसा होगा तब देखा जाएगा। पर्रिकर को सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टिप्पणी से इस बाबत अटकलें शुरू हुई थीं कि पर्रिकर एक बार फिर राज्य की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।
चुनाव के लिए गोवा बीजेपी के इन्चार्ज नितिन गडकरी एक बयान में संकेत दिए कि अगर चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला विधायक करते हैं तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का अगला सीएम बनाया जा सकता है। सूत्रों ने भी संकेत दिए हैं कि पर्रिकर की राज्य की राजनीति में वापसी हो सकती है और केंद्रीय नेतृत्व ने भी ऐसे किसी कदम का समर्थन किया है।
इस पर पर्रिकर ने कहा कि मैं केवल यह कह सकता हूं कि जब समय आएगा तब देखा जाएगा। नितिन गडकरी जी ने जो कहा है हम वही कहना चाहते हैं। वह आगामी चुनाव के लिए नामांकन दायर करने जा रहे भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर के साथ थे। सिद्धार्थ पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।