सर्दी का सितम: जब बर्फ में जम गई लोमड़ी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे यूरोप में इस समय ठंड का कहर जारी है। इस बीच जर्मनी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो वहां पड़ रही सर्दी के सितम को बयां कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाक में प्लेन की सेप्टी के लिए रनवे पर दिया गया बकरे की कुर्बानी, था काले जादू का शक

यहां ठंड का प्रकोप इतना अधिक है कि एक लोमड़ी बर्फ के साथ ही जम गई और उसका एक बॉक्स बन गया। उसकी तस्वीर को काफी अनूठा बताया जा रहा है जो जबर्दस्त सर्दी की मारक तस्वीर पेश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  भार‍त के सर्जिकल स्ट्राइक से भड़के नवाज शरीफ, बोले- PAK अपनी रक्षा को तैयार

दरअसल, 9 जनवरी को जर्मन के फ्रिडिनजेन शहर के करीब एक लोमड़ी डेन्यूकब नदी को पार करने के दौरान डूब गई थी। अब उसका बर्फ में जमा हुआ शव बरामद हुआ है। उसे निकालने के लिए बर्फ को आरी की मदद से काटा गया। आपको बता दें कि जर्मनी में एक सप्ताह से तापमान काफी नीचे चला गया है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए 2 कलाकारों की मौत