नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव की खराब खाने की शिकायत की जांच करने के बाद गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में जवान द्वारा लगाए गए खराब खाने की शिकायत का खंडन किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खराब खाने की शिकायत में उसे ऐसे कोई तथ्या नहीं मिले हैं, जिससे शिकायत को सही माना जाए। गौरतलब है कि जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बीएसएफ में घटिया खाने की शिकायत की थी।
जवान का यह वीडियो वायरल हो गया था और इसे सोशल मीडिया पर 30 लाख बार से अधिक देखा चुका है। यह वीडियो सामने आने के बाद जवानों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा शुरू हो चुका था, जिसके बाद पीएमओ ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।
बीएसएफ के जवान ने वीडियो जारी करते हुए यह शिकायत की थी कि उन्हें दाल, रोटी और पराठे सही तरह से नहीं दिए जाते हैं। वहीं तेज बहादुर के परिवार ने आरोप लगाया है कि जवान को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सच को उजागर किया है।