खुफिया एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) आईएस के समर्थकों को शरण दे रही है। आईआरएफ के संपर्क अधिकारी अरशी कुरैशी की गिरफ्तारी से ये आशंकाएं पुख्ता हुई हैं।
अरशी की गिरफ्तारी से जाकिर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अरशी से पता लगाया जा रहा है कि जाकिर या आईआरएफ का आईएस से कोई संबंध है या नहीं। केरल पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से गुरुवार को अरशी को उसके घर से गिरफ्तार किया था। उस पर धर्म परिवर्तन कराने और आईएस में शामिल कराने का आरोप है। कोच्चि में दर्ज शिकायत में अरशी के नाम का खुलासा हुआ। उसने बेस्टिन विंसेंट को याह्या नाम देकर मुसलमान बनाया था और फिर कट्टरपंथी बनाया।
आशंका है कि अब विंसेंट आईएस में शामिल हो गया है। उसके साथ उसकी पत्नी मरिन जैकब उर्फ मरियम भी गायब है। मरिन का भी धर्म परिवर्तन हुआ था। ये दोनों मुंबई में आईआरएफ के दफ्तर में अरशी से मिले थे। आईआरएफ के कर्मचारियों का कहना है कि दो दिनों पहले ही अरशी ने कहा था कि उसे याह्या या मरियम के बारे में मालूम नहीं है
(सौजन्य- दैनिक हिन्दुस्तान)