नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने शुक्रवार(13 जनवरी) को कहा कि पिछले दो साल भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए बेहतरीन रहे हैं, जब राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 9 बार मुलाकात हुई।
वर्मा ने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से भारत में बार-बार की जाने वाली घुसपैठों की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी ने दो साल में नौ बार मुलाकात की, तीन शिखर सम्मेलन हुए, 100 से ज्यादा पहलें की गईं और शीर्ष सरकारी स्तर पर 40 कार्यसमूह बनाए गए।
उन्होंने कहा कि दोनों(भारत-अमेरिका) लोकतांत्रिक देशों के बीच 110 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का व्यापार हुआ, जिसमें 500 अमेरिकी कंपनियों ने भारत में निवेश किया, जबकि 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में निवेश किया। इस दौरान पिछले साल 12 लाख अमेरिकी भारत आए।
वर्मा ने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में शांति चाहता है और भारत-पाक सीमा क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल जुड़ाव और इंटरनेट सुपर-हाईवे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें दोनों देशों को न केवल द्विपक्षीय फायदे के लिए बल्कि अन्य देशों के फायदे के लिए भी साथ मिलकर काम करना चाहिए।