परेश रावल के ट्वीट का अरुंधती रॉय ने दिया ये जवाब

0
अरुंधती रॉय

बॉलिवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल के द्वारा फेमस लेखिका अरुंधती रॉय को आर्मी जीप में बांध कर घुमाने संबंधी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा। हालांकि अरुंधती ने कहा है कि उन्हें ऐसी टिप्पणी से कोई फर्क नही पड़ता और अगर ऐसे लोग उन्हें पसंद करने लग गए तो यह उनका अपमान होगा।

हमारे सहयोगी मुंबई मिरर से बातचीत में रॉय ने बताया, ‘मैं किसी विषय पर अपनी राय रख रही हूं और फिर उस पर लोगों की अपनी राय है। आप हर एक से यह उम्मीद नहीं रख सकते हैं कि वे खड़े होकर आपके लिए ताली बजाएंगे।’ परेश रावल ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया, जो कश्मीर में आर्मी जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले से जुड़ा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधो।

इसे भी पढ़िए :  मोदी करेंगे देश की सबसे बड़ी सुरंग सड़क का उद्घाटन

वामपंथी रुझान वाली अरुंधती कश्मीर और बस्तर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपने बयानों से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं। बस्तर में नक्सल समस्या के पीछे वह भारत सरकार का हाथ और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं बताने संबंधी बयानों से पहले ही विवादों में रह चुकी हैं। अरुंधती ने कहा, ‘मुझे विरोध से फर्क नहीं पड़ता। मेरी रचनाओं के लिए मेरा समर्थन करने वाले बड़ी संख्या में हैं। मैं जब पंजाब जाती हूं तो हजारों लोग समर्थन में आ जाते हैं और यही हाल ओडिशा में भी है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मोदी के सर्वे को शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया 'प्लांटेड', कहा- कुछ निहित स्वार्थों के लिए कराया सर्वे

उन्होंने कहा, ‘अगर लोगों को लगता है कि उनके रिजेक्शन से मैं बुरा महसूस करूंगी तो उन्हें फिर से सोचना चाहिए। ऐसे लोग अगर मेरी रचनाओं को पसंद करते हैं तो यह मेरा ही अपमान होगा।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला की मदद को आगे आयी सुषमा स्वराज! पति के अत्याचारों से थी परेशान