जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 जवान शहीद, 3 घायल और एक आतंकवादी ढ़ेर

0
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 जवान शहीद, 3 घायल और एक आतंकवादी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक आतंकी को मार गिराया। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में आतंकियों को घेरा है, दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। 2-3 आतंकियों के इलाके में होने की संभावना है। बांदीपोरा में पुलिस की सर्चिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था, इसमें 2 पुलिसवाले जख्मी हो गए। बांदीपोरा में भी सिक्युरिटी फोर्सेस ने आतंकियों को घेर लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने कहा- 5 दिन में पता लगाओ किसने लीक की मीटिंग की खबर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  नौगाम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ: एक हफ्ते में एक लाख के पार पहुंची भक्तों की संख्या

Click here to read more>>
Source: aaj tak