असम के बीजेपी नेता के बेटे को उल्फा ने किया अगवा, मांगी एक करोड़ रुपए की फिरौती

0
उल्फा

गुवाहाटी। असम में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा ने बीजेपी के एक नेता के बेटे का अपहरण कर लिया है। उल्फा ने रिहाई के बदले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

पुलिस के मुताबिक रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान को एक अगस्त को अगवा कर लिया गया था। सोमवार को उल्फा ने एक वीडियो जारी कर कुलदीप की रिहाई के एवज में एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुलदीप मोरान को पांच नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने घेर रखा है। हरी टी-शर्ट पहने कुलदीप घुटने के बल खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मालदा के चंचल में हुआ देसी बम का विस्फोट, पांच घायल

वीडियो में उन्हें कहते दिखाया गया है कि वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उनकी सेहत भी काफी गिर गई है। कुलदीप अपने माता-पिता और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से खुद की रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  3 साल की सरकार: PM मोदी आज जनता को देंगे देश के सबसे लंबे पुल का तोहफा

इस क्षेत्र में उल्फा द्वारा पहले भी कई अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, लेकिन फिरौती के लिए वीडियो रिलीज करना नई बात है। गौरतलब है कि इस साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पहली बार असम में सत्ता हासिल हुई है।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम पर फैसले से पहले अलर्ट हुई सरकार