कुछ दिन पहले यूपी के नोएडा सेक्टर 62 स्थित शताब्दी रेल विहार में हुए इंजिनियर युवती अंजलि के मर्डर में आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 31 मई की सुबह सेक्टर-62 के शताब्दी विहार अपार्टमेंट में रहने वाली लावा मोबाइल कंपनी की इंजिनियर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके पिता ने मैनपुरी के रहने वाले अश्वनी यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मैनपुरी जिले के अधियारी गांव में छापा मारकर हत्यारोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के समय से उसका और युवती का प्रेम संबंध था लेकिन 4 महीने पहले युवती ने उससे कह दिया था कि वह उसके साथ अब दोस्ती नहीं रखेगी।
आरोपी ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि उसकी घटना से एक दिन पहले मृतका के साथ फोर्टिस अस्पताल के गेट पर मुलाकात हुई थी और इस दौरान दोंनों ने 3 घंटे तक बात की। अश्वीन वे आगे बताया कि उसने मुलाकात के दौरान लड़की को बहुत समझाया लेकिन उसने आरेपी की एक बात ना मानी। इसके बाद अश्विन ने उसको फोन करके अगले दिन उसके अपार्टमेंट के नीचे अंतिम बार मिलने को बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दोस्त के साथ मौके से भाग गया। पूरी घटना बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, हालांकि फुटेज में आरोपी अश्विनी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।