AAP की हार के बाद कुमार विश्वास का बयान, ‘यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है’

0
कुमार विश्‍वास
फ़ाइल फोटो

यूपी में मोदी लहर और पंजाब में कांग्रेस को उनकी जीत पर आप नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी और कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आप के वालंटियर का भी शुक्रिया किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) की अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जनता का फैसला सिर माथे पर है। उन्होंने कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी।

बता दें कि, कुमार विश्वास ने पहले अपने ट्वीट में एक कविता पोस्ट कर वालंटियर का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। फिर अगले ट्वीट में उन्हेंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स और उम्मीदवारों अच्छे से चुनाव लड़ने के लिए धन्यवाद, अच्छी जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस को बधाई।

इसे भी पढ़िए :  गणपति की विदाई आज, देखिये लाल बाग के राजा के विसर्जन के खास इंतजाम