छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला सुकमा जिल के भेज्जी के पास हुआ। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सुबह 9 बजे करीब हुआ है। नक्सलियों ने भेज्जी और कुट्टाचेरू के बीच सीआरपीएफ की सड़क पर गश्त कर रही टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें 11 जवानों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने मारे गए जवानों से 10 हथियार और रेडियो सेट छीन लिए। जवान सीआरपीएफ की 219 बटालियन के थे।
219 Bn, CRPF lost 11 brave force members in an ambush of Maoists at Bheji, Sukma. CRPF will remain indebtful for your gallant sacrifice.
— CRPF (@crpfindia) March 11, 2017
वहीं बता दें कि, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से दुखी हैं और इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंहसे बात करके सुकमा की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।