आज CM आवास में जाएंगे योगी आदित्यनाथ…लेकिन गृह प्रवेश से पहले होगी पूजा और शुद्धीकरण

0
आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अभी मुख्यमंत्री आवास में नही रह रहे, आज पूजा की जाएगी उसके बाद ही वो मुख्यमंत्री आवास में जाएंगे। पूजा करने के लिए पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंच रही है। सीएम आवास में प्रवेश करने से पहले सीएम आवास का शुद्धिकरण कराया जाएगा। आदित्यनाथ के प्रवेश से पहले सीएम आवास में गोरक्षमठ की देशी गायों के 11 लीटर दूध से रूद्राभिषेक होगा और हवन पूजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर गणेश पूजा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सीएम आवास में रूद्राभिषेक और हवन पूजन के लिए गोरखपुर गोरक्षमठ से पुरोहित रामानुज त्रिपाठी और पुरुषोत्तम चौबे की अगुवाई में बाल पुरोहितों का दल रविवार की रात लखनऊ के लिए रवाना हुआ। रविवार देर रात में पुरोहितों के साथ 7 अन्य बाल शास्त्रियों का दल इसे सडक़ मार्ग से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी ने पेश की सादगी की मिसाल, सरकारी कोष से अपने लिए मर्सिडीज खरीदे जाने से इनकार

सीएम आवास में रूद्राभिषेक और हवन पूजन के निर्देश रविवार को शपथ ग्रहण के बाद ही दे दिए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम आवास के शुद्धिकरण, रूद्राभिषेक और हवन का कार्यक्रम सुबह ही शुरू हो गया। हवन पूजन और शुद्धिकरण के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम आवास में प्रवेश करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  घरवाली-बाहरवाली के चक्कर में फंसा शख्स, पत्नियों में हुआ ऐसा समझौता जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे