जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में गोरखपुर से सासंद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शपथ ली। जिसके बाद से चारों ओर उनके समर्थक खुशियां माना रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होने थोड़ा अलग सा जवाब दिया।
आजतक की खबर के मुताबिक जब अनुपम से उनकी पिछले साल योगी आदित्यनाथ से हुई लड़ाई के बारे में पूछा गया तो, उन्होने कहा कि 10 साल पहले मेरी मेरे कजिन भाई से भी लड़ाई हुई थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह मुख्यमंत्री बने हैं क्योंकि वहां के लोगों ने उन्हें चुना है। वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि योगी के सीएम बनने पर उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर मेरी कोई राय होना कोई जरुरी नहीं है। मैं इस बारे में कुछ बोल कर ट्रोल करने वाले लोगों को संतुष्ट नहीं करना चाहता।
आपको बता दें कि पिछले साल एक कार्यक्रम में अनुपम खेर ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची जैसे लोगों को बीजेपी से बाहर कर देना चाहिए, और इन्हें सलाखों के पीछे फेंक देना चाहिए। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अनुपम खेर को रियल लाइफ खलनायक बताया था।