बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन द्वारा विज्ञापित कंडोम विज्ञापनों को गोवा की सार्वजनिक बसों के प्रदर्शन बोर्डो से हटाया जाएगा। राज्य परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर ने यह जानकारी दी। यह विज्ञापन इस समय कदंबा परिवहन निगम की बसों में लगा हुआ है। इस विज्ञापन के लिए गर्भनिरोधक उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी और निगम के बीच अनुबंध हुआ था।