योगी आदित्यनाथ आज बतौर यूपी सीएम लखनऊ के स्मृति उपवन में शपथ लेंगे। दोपहर सवा दो बजे एक भव्य समारोह में योगी की ताजपोशी होगी। इनके साथ 43 मंत्रियों और दो-दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। भव्य समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज शिरकत करेंगे। इसके अलावा 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
45 साल के योगी प्रचंड जनादेश वाले सूबे के पावरफुल सीएम होंगे। इसकी झलक नाम पर मुहर लगते ही दिख गई। जब शपथ से पहले ही योगी एक्शन में आ गए। मनोनीत सीएम ने कल रात यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को ना सिर्फ तलब किया, बल्कि ताकीद कि जश्न में उपद्रव बर्दाशत नहीं करेंगे। विवादित बयानों का पिटारा लेकर चलने वाले योगी की ये नई शुरुआत है।
इसे भी पढ़िए : दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ली शपथ