बच्चों देखो आया पप्पू, राहुल गांधी के लिए लखनऊ में लगे पोस्टर

0
पोस्टर

लखनऊ की किसान यात्रा में पहुंचने से पहले राहुल गांधी के लिए अजीब से पोस्टर लगाए गए हैं। राहुल के स्वागत में जो पोस्टर लगे हैं उन्हें देखकर आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे। इन पोस्टर्स में लिखा है पप्पू भइया उर्फ राहुल जी आपका लखनऊ में स्वागत है।

इसे भी पढ़िए :  इस परिवार ने 30 साल पहले सुप्रीम कोर्ट में जीता था राष्ट्रगान ना गाने का केस

हंसी की बात ये है कि कांग्रेसियों ने जो स्वागत के होर्डिंग्स लगवाए राहुल गांधी के लिए लगवाए हैं ये होर्डिंग उन्ही के बीचों-बीच लगा है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर लगे इस होर्डिंग को स्टूडेंट्स ने लगवाया है।

इसे भी पढ़िए :  अवैध संबंधों ने लिया खौफनाक मोड़, पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट

इस होर्डिंग पर लिखा है ‘पप्पू भइया उर्फ राहुलजी आपका लखनऊ में स्वागत है। पोगो न देखो पप्पू देखो, बच्चों देखो आया पप्पू।‘

इस होर्डिंग के आखिर में बाकायदा नाम भी लिखा है- निखिल मित्तल। मालूम हो तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा को शुक्रवार को लखनऊ पहुंचना था इससे पहले ही सुबह से ऐसे पोस्टर दिखाई दिए जिसके बाद माहोल ही बदल गया।

इसे भी पढ़िए :  2019 में खत्म हो जाएगी कांग्रेस? पार्टी के लिए खतरनाक हैं ये संकेत