एक्शन में आदित्यनाथ, डीजीप को आदेश- उत्सव की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त न करें

0
सीएम योगी

शपथ लेने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। शनिवार रात उनसे राज्य के डीजीपी ने मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में आदित्यनाथ ने डीजीपी को साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करे। योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ आज दोपहर को शपथ लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ को मिली 'जेड प्लस' सिक्योरिटी, पढ़िए-कितना मजबूत है सीएम का 'सुरक्षा कवच'

योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने के बाद पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने उनसे मुलाकात की। अपनी पहली मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की संक्षिप्त में जानकारी ली।

इसे भी पढ़िए :  ऑटो चालक ने महिला आइएएस के अपहरण का किया प्रयास

बीजेपी की जीत के बाद बरेली से लेकर अन्य जगह पर हुए उपद्रव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने डीजीपी से कहा कि किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न किया जाए। आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सख्त रुख अपनाए और उत्सव की आड़ में उपद्रव को बर्दाश्त न करे।

इसे भी पढ़िए :  अगर हम चाहें तो ममता देश के किसी भी हिस्से में प्रवेश नहीं कर सकती: भाजपा