एक्शन में आदित्यनाथ, डीजीप को आदेश- उत्सव की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त न करें

0
सीएम योगी

शपथ लेने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। शनिवार रात उनसे राज्य के डीजीपी ने मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में आदित्यनाथ ने डीजीपी को साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करे। योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ आज दोपहर को शपथ लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ऑक्सीजन की कमी से गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 30 बच्चों की मौत, आज रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने के बाद पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने उनसे मुलाकात की। अपनी पहली मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की संक्षिप्त में जानकारी ली।

इसे भी पढ़िए :  नए मुख्यमंत्री की जाति जानने को उत्सुक लोग, गूगल के टॉप ट्रेंड बने योगी

बीजेपी की जीत के बाद बरेली से लेकर अन्य जगह पर हुए उपद्रव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने डीजीपी से कहा कि किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न किया जाए। आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सख्त रुख अपनाए और उत्सव की आड़ में उपद्रव को बर्दाश्त न करे।

इसे भी पढ़िए :  इस गांव में पिछले 50 साल से एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ