एक्शन में आदित्यनाथ, डीजीप को आदेश- उत्सव की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त न करें

0
सीएम योगी

शपथ लेने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। शनिवार रात उनसे राज्य के डीजीपी ने मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में आदित्यनाथ ने डीजीपी को साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करे। योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ आज दोपहर को शपथ लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हावर्ड, कैंब्रिज समेत 400 शिक्षाविदों ने कुलपति को लिखा खत, कहा- खतरे में JNU की संस्कृति

योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने के बाद पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने उनसे मुलाकात की। अपनी पहली मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की संक्षिप्त में जानकारी ली।

इसे भी पढ़िए :  यूपी का विकास करेगा 'गोद लिया बेटा'

बीजेपी की जीत के बाद बरेली से लेकर अन्य जगह पर हुए उपद्रव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने डीजीपी से कहा कि किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न किया जाए। आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सख्त रुख अपनाए और उत्सव की आड़ में उपद्रव को बर्दाश्त न करे।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी