उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ लेंगे। सीएम का नाम तय होने के बाद देर रात तक शपथ लेने वाले मंत्रियों पर मंथन जारी था। हालांकि सूत्रों की मानें तो देर रात मंत्रियों के पंडाल में चालीस से ज्यादा कुर्सियां लगाने को कहा गया है। इस तरह से अगर कयास लगाए जाएं तो योगी आदित्यनाथ के सीएम और डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम के शपथ लेने के साथ ही चालीस से ज्यादा विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मंत्रियों के बारे में शाम को चर्चा की और उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए। वहां उनकी बैठक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हुई। बताया जा रहा है कि वहां पर नाम तय होने के बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ से बात की जाएगी और तब फाइनल लिस्ट तय होगी।
अगले पेज पर संभावित मंत्रियों के नाम