UP चुनाव: BJP अबतक 371 उम्मीदवारों का कर चुकी है एलान, लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं मिली जगह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार(24 जनवरी) को 67 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। बसपा छोड़ भाजपा में स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की पडरौना सीट से टिकट दिया गया है। जबकि उनके बेटे को पहले ही टिकट दिया जा चुका है। वहीं सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा से चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सपा से अलग नई पार्टी बनाएंगे अखिलेश, नाम और चुनाव चिन्ह का आज होगा ऐलान?

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 371 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी पहली लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स, जबकि दूसरी लिस्ट में 155 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। लेकिन, अब तक बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी शामिल नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा- पंजाब के लिए मोदी के पैर पड़ूंगा, नहीं माने तो छीनकर लूंगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है। इसके नतीजे 11 मार्च को आएंगे। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए गठबंधन किया है। इसमें सपा ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर शिवपाल ने क्यों दिया सपा से इस्तीफा, पढ़िए 5 कारण