नोटबंदी के बाद ऐसे कई मामले सामने आए थे। जब जन-धन खातों में लाखों रुपये जमा हुए। जिसके बाद सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया जिसमें कहा गया कि जिस किसी के भी जन-धन खातों में ज्यादा-ज्यादा से पैसे जमा होगें वो उसी के हो जाएंगे उनपर किसी और का कोई अधिकार नहीं होगा। लेकिन इसके बाद भी जन-धन का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। यूपी के मेरठ में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला।
जहां एक फैक्टी में काम करने वाली महिला के जनधन खाते में 99 करोड़ पर महिला और उसका पति दंग रह गए। महिला को इस बारे में तब पता लगा जब उसने चार अलग—अलग खातों से बैलेंस स्लिप निकाली। बैलेंस स्लिप में इतनी बड़ी रकम देखकर महिला और उसका पति दोनों दंग रहे गए।
हालांकि महिला और उसके पति ने शारदा रोड स्थित एसबीआई की ब्रांच में शिकायत की । लेकिन बैंक अधिकारियों से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने इसे तकनीकी गलती बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि माधवपुरम निवासी शीतल मोहकमपुर में ट्रॉफी और मोमेंटो बनाने वाली फैक्ट्री में पैकजिंग का काम करती है जहां उसकी मासिक सैलरी पांच हजार रूपये है। वहीं उसका पति जिलेदार यादव ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करता है।