900 सिलेंडरों में एक साथ लगी आग, पटाखों की तरह फटे सिलेंडर, आग ने मचाई भारी तबाही

0
सिलेंडर

कर्नाटक में चिंतामणि के पास रविवार देर रात को 900 से अधिक सिलेंडरों में विस्फोट की खबर है। ये सिलेंडर एक विस्फोटक के रूप में फटे हैं। इस दौरान तीन ट्रक और कई गाड़ियों में आग लग गयी। जिसके बाद ये सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना फिलहाल नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी ने सपा-बसपा पर उगला ज़हर, कहा अंकल-बुआ छोडो, अब तुम्हारे सामने खड़ा है तुम्हारा बाप

सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सोमवार तडक़े आग पर काबू पाया जा चुका। पुलिस के मुताबिक अचानक एक सिलिंडर में धमाका हुआ और देखते ही देखते आग के कारण हर सिलिंडर में धमाका होना शुरू हो गया। देर रात तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। इस आग के कारण कई झुग्गी झोपडिय़ां भी जलकर खाक हो गई। इसमें एक जीप भी जलकर खाक हो गई। इन धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। पुलिस भी काफी घबराई हुई थी, क्योंकि लगातार धमाके हो रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  14 सेकंड से ज्यादा किसी लड़की को घूरा तो हो सकती है एफआईआर

आखिरकार धमाकों की आवाज बंद होने के बाद दमकल की गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कोई जनहानि की खबर नहीं है। इसके पहले 20 दिसंबर की रात को दक्षिण मुंबई के अग्रीपाड़ा क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट के कारण झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पश्मिच बंगाल निकाय चुनाव में ममता की महाजीत, 21 में से 18 सीटों पर TMC का कब्जा