अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला में सोमवार को सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत दे दी है। इस मामले में संजीव त्यागी और गौतम खेतान भी आरोपी हैं लेकिन उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है। उनकी याचिका पर सुनवाई 4 जनवरी को होगी।
कोर्ट ने एसपी त्यागी को 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। साथ ही अदालत ने त्यागी को सख्त हिदायत दी है कि वह न तो गवाहों को प्रभावित करेंगे और न ही कोर्ट की इजाजत के बिना दिल्ली-NCR के बाहर जाएंगे। CBI ने त्यागी को उनके भाई संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान के साथ गिरफ्तार किया था। अदालत ने त्यागी को जमानत देने के लिए कई शर्तें रखीं। त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने इस डील में बिचौलिए से रिश्वत लेकर उसे अनुचित लाभ पहुंचाया। CBI का आरोप है कि अगुस्टावेस्टलैंड ने इस डील में जिस बिचौलिए को चुना था, उसने त्यागी के भाइयों का इस्तेमाल करते हुए उन तक रिश्वत की रकम पहुंचाई। इस घोटाले की जानकारी त्यागी के रिटायर हो जाने के बाद सामने आई।
क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश